Punjab के इस जिले से नशे की बड़ी खेप बरामद
Babushahi Bureau
गुरदासपुर | जिला पुलिस गुरदासपुर को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए करीब 5 करोड़ रुपए कीमत की 1 किलो 65 ग्राम हेरोइन बरामद की है। वहीं एक आरोपी मौके से गन्ने के खेत में भागने में सफल हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई बड़ी खेप
एसएसपी आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि दोरांगला थाना प्रभारी मोहन लाल अपनी पुलिस पार्टी के साथ गांव ठाकुरपुर मोड़ पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान गांव रामपुर की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार (नंबर PB-65V-0252) को रुकने का इशारा किया गया। कार जैसे ही धीमी हुई, पीछे बैठा एक युवक अचानक उतरकर पास के गन्ने के खेत में भाग गया और फरार हो गया।
कार की तलाशी में निकली हेरोइन
मौके पर तत्काल डीएसपी रजिन्द्र मिन्हास को बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई। कार की ड्राइवर सीट के नीचे से दो पैकेट बरामद हुए, जिनमें से 1 किलो 65 ग्राम हेरोइन निकली।
इस पर कार सवार दो आरोपियों:
1. ओंकार सिंह पुत्र गुरनाम सिंह
2. मनप्रीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह,
(निवासी रामपुर कॉलोनी) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
फरार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में भागने वाले युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र आंचल सिंह निवासी गांव चक्करी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
कोर्ट में पेशी, रिमांड पर होगी पूछताछ
एसएसपी आदित्य के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि नशा तस्करी के इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →