Himachal Weather Update: मानसून के निशाने पर कांगड़ा और सिरमौर, इस दिन के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, 16 जुलाई को 10 जिलों में भारी बारिश
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 14 जुलाई 2025 :
मानसून के निशाने पर इस बार कांगड़ा और सिरमौर जिला हैं। यहां के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट दिया है। 14 जुलाई सोमवार को इन दो जिलों के लिए यह अलर्ट दिया गया है जहां अधिकांश स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
इस चेतावनी के साथ मौसम विभाग ने एहतियात बरतने को कहा है। कांगड़ा जिला में पहले भी भारी बारिश का दौर चल रहा है परंतु अब अत्यधिक बारिश की चेतावनी है वहीं सिरमौर जिला में भी अत्यधिक बारिश होने से बड़े नुकसान की शंका जताई गई है। रविवार को मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अनुसार 10 जिलों में 16 जुलाई को भारी बारिश होगी।
इससे पूर्व 14 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व चंबा के साथ कुल्लू में बारिश नहीं होगी वहीं किन्नौर व लाहौल में भी बारिश नहीं होगी। इस दिन कांगड़ा में अत्यधिक बारिश, मंडी में भारी बारिश, शिमला में भारी बारिश, सोलन में भारी बारिश व सिरमौर में अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
15 जुलाई को भी ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर में बारिश नहीं होने की बात कही गई है जबकि इस दिन चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश होने की चेतावनी है।
16 जुलाई को मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। 17 जुलाई की बात करें तो इस दिन केवल चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर में भारी बारिश की चेतावनी है। शेष जिलों में इस दिन बारिश नहीं होगी। राजधानी शिमला में फिलहाल बीच-बीच में बारिश हो रही है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →