Punjab-Chandigarh Weather: 9 और 10 तारीख को चलेंगी 'बर्फीली हवाएं'! जानें 13 दिसंबर तक का पूरा हाल
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 8 दिसंबर, 2025 : पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इसके साथ ही बता दे कि पाकिस्तान सीमा के पास बने एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों तक बर्फीली हवाएं चलने के आसार हैं, जिससे ठिठुरन और बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि 13 दिसंबर तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। फिलहाल, आदमपुर (Adampur) 2.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है, जबकि बठिंडा (Bathinda) में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री रहा।
9 और 10 दिसंबर को चलेंगी बर्फीली हवाएं
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 9 और 10 दिसंबर को प्रदेश में तेज बर्फीली हवाएं चलने की उम्मीद है। इसके चलते इस सप्ताह राज्य में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
विशेष रूप से पंजाब के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है, जिसे देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने पहले ही एडवाइजरी (Advisory) जारी कर दी है।
प्रदूषण से सांस लेना हुआ मुश्किल
ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। धान का सीजन खत्म होने के बावजूद हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है और जानकारों का कहना है कि बारिश के बाद ही राहत मिल सकती है। मंडी गोबिंदगढ़ (Mandi Gobindgarh) का एक्यूआई (AQI) सबसे खराब 253 दर्ज किया गया, जबकि खन्ना (Khanna) में 163, जालंधर (Jalandhar) में 133 और चंडीगढ़ के सेक्टर-22 में 155 रिकॉर्ड हुआ है। प्रशासन ने लोगों को सांस की बीमारियों से बचने के लिए मास्क (Mask) पहनने की सलाह दी है।
प्रमुख शहरों का तापमान पूर्वानुमान
आने वाले दिनों में अमृतसर (Amritsar), जालंधर और लुधियाना (Ludhiana) में आसमान साफ रहेगा और तापमान 6 से 22 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, पटियाला (Patiala), मोहाली (Mohali) और चंडीगढ़ में भी मौसम साफ रहेगा, जहां अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →