चंडीगढ़ में 29 अप्रैल को परशुराम जयंती पर सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित
रमेश गोयत
चंडीगढ़। 28 अप्रैल 2025। चंडीगढ़ प्रशासन ने 29 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, संस्थानों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
हालांकि, यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 25 के तहत परिभाषित 'पब्लिक हॉलीडे' की श्रेणी में नहीं आएगा। इसका अर्थ है कि बैंकिंग और वित्तीय लेन-देन संबंधी कार्य सामान्य रूप से संचालित रहेंगे।
प्रशासन के निर्णय के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को परशुराम जयंती के अवसर पर विश्राम का अवसर मिलेगा, जबकि आवश्यक सेवाओं और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →