Updated : 05:45 AM
जालंधर में आधी रात को धमाकों से हड़कंप, कई इलाकों में अंधेरा
महक अरोड़ा
10 मई 2025 : जालंधर शहर एक बार फिर शनिवार देर रात तेज धमाकों की आवाजों से दहल उठा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन धमाकों की आवाजें शहर के कई हिस्सों में एक साथ सुनाई दीं। इसके कुछ ही मिनटों के अंदर कई इलाकों की बिजली काट दी गई, जिससे अंधेरा छा गया और लोग दहशत में आ गए।
6 से ज्यादा इलाकों में सुनाई दी आवाजें, पूरा शहर सहम गया
धमाकों की आवाजें मॉडल टाउन, मकसूदां, किशनपुरा, पठानकोट बाईपास, आदमपुर और कपूर पिंड के आसपास के इलाकों में सुनी गईं। देर रात शांत माहौल में एक के बाद एक आईं इन आवाज़ों ने लोगों को चौंका दिया। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये आवाजें किस वजह से थीं।
कपूरथला में भी गूंजी तेज आवाजें, तुरंत ब्लैकआउट
इसी दौरान कपूरथला जिले के कुछ हिस्सों में भी धमाके जैसी तेज आवाजें सुनाई दीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, आवाज सुनते ही वहां सायरन बजा और बिजली सप्लाई बंद कर दी गई।
प्रशासन ने लोगों से कहा- अफवाहों से बचें, घबराएं नहीं
धमाकों की पुष्टि फिलहाल किसी अधिकारी द्वारा नहीं की गई है। लेकिन प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचें। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →