पंजाब: दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
चंडीगढ़, 15 जून 2025- फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद-चंडीगढ़ रोड पर तीन कारों की टक्कर में दो वाहनों के चालकों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस चौकी चुन्नी के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान गांव चारी निवासी लखविंदर सिंह और गांव बसियां बैदवान निवासी भूपिंदर सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायलों में लखविंदर सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर और उनके 2 बेटे हर्षप्रीत और सुखविंदर सिंह निवासी गांव चारी और चंडीगढ़ निवासी अभिषेक राय शामिल हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि शुरुआती पुलिस जांच में पता चला है कि लखविंदर सिंह अपने परिवार के साथ गांव से चंडीगढ़ जा रहा था। इस दौरान गांव बसियां बैदवान निवासी भूपिंदर सिंह की कार उससे टकरा गई, जिसमें दोनों कारों के चालकों की मौत हो गई। इसी दौरान चंडीगढ़ से लुधियाना जा रही कार की भूपिंदर की कार से टक्कर हो गई, जिससे वह भी घायल हो गया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →