Himachal Weather Update: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इस तारीख से खूब बरसेंगे मेघ
बारिश का यलो अलर्ट जारी, लोगों को एहतियात बरतने की सलाह
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 13 जुलाई 2025 : राज्य के 10 जिलों में एक बार फिर से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 15 जुलाई तक राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
13 जुलाई को मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। 14 जुलाई को मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश होगी। 15 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान दिया है उसमें चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है।
बारिश ने हिमाचल के कुछ इलाकों खासकर मंडी जिला में बड़ी तबाही मचाई है, जहां पर बड़ा नुकसान हुआ है। राज्य को इस आपदा से अब तक 800 करोड़ से ज्यादा का नुकसान आंका गया है। पिछले 24 घंटों की बात करें, तो प्रदेश के मुरारी देवी में 13 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि अघर में 10, पंडोह में आठ, कोठी में छह, मंडी में पांच, जोगिंद्रनगर में पांच, भुंतर में पंाच, भराड़ी में चार, सराहन में तीन, सुंदरनगर में तीन, मनाली में दो मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।
इसके अलावा सुजानपुर, कांगड़ा, शिमला, गुलेर, पालमपुर में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अब क्योंकि कमजोर पड़ा मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है, तो आने वाले दिनों में कुछ जिलों में ज्यादा बारिश हो सकती है। बता दें कि प्रदेश के मंडी जिला में अभी भी कई लोग लापता हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →