HRTC Volvo : एचआरटीसी की नई वोल्वो के रूट व टाइमिंग तय, यहां देखें पूरी रूट डिटेल
हिमाचल और प्रदेश से बाहर यात्रियों को मिलेगी बेहतर सफर की सुविधा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 13 जुलाई 2025 : प्रदेश में एचआरटीसी की नई वोल्वो बसें आने के बाद जहां इसका बेड़ा बढ़ गया है वहीं आम जनता को भी ज्यादा सुविधा मिलने जा रही है।
सरकार ने नई वोल्वो के रूट निर्धारित कर दिए हैं, जिसके बाद वोल्वो बसों की नई टाइमिंग भी जारी हो गई है। एचआरटीसी के पास वोल्वो बसों की कुल संख्या करीब 98 हो गई हैं, जिसमें कुछ बसें पुरानी हो चुकी हैं।
ऐसी 10 बसों को अब बदल दिया गया है, जिसके बाद फिलहाल एचआरटीसी के पास कुल बस रूट 40 से ऊपर के हैं। इसमें नई वोल्वो बसें भी शामिल हुई हैं, जिनके रूटों पर अब बसों को चलाना शुरू किया जा रहा है। एचआरटीसी ने चंबा से शिमला के लिए पहली बार वोल्वो बस सेवा प्रदान की है। यह काफी लंबा रूट बताया जाता है, जिस पर लोगों को सुविधा मिलेगी। इसके साथ नाहन से भी वोल्वो बस शुरू की जा रही है।
फिलहाल एचआरटीसी इन पुराने रूटों पर वोल्वो बसें चला रहा है। जो बसें बंद पड़ी हैं, उनको बदला जा रहा है और उनकी जगह पर नई वोल्वो बसें दी जा रही हैं। ऐसे 10 पुराने रूट अभी बंद पड़े हैं, जिनको आने वाले दिनों में चलाया जाएगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →