Bikram Majithia के खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच में बड़ा Update! कोर्ट ने सुनाया ये चौंकाने वाला फैसला
Babushahi Bureau
अमृतसर | आमदनी से अधिक संपत्ति मामले में नाभा जेल में न्यायिक हिरासत में बंद शिअद नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अमृतसर स्थित ग्रीन एवेन्यू की कोठी और मजीठा स्थित दफ्तर पर हुई छापेमारी के बाद, अब कोर्ट ने किसी भी तरह की तलाशी पर रोक लगा दी है।
अदालत ने तलाशी पर लगाई रोक
बिक्रम सिंह मजीठिया के वकील अर्शदीप सिंह कलेर ने जानकारी दी कि विजिलेंस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर मोहाली की अदालत ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि अब यदि कोई भी तलाशी ली जाएगी, तो वह वकील की मौजूदगी में ही होगी और सिर्फ ईवैल्यूएशन (मूल्यांकन) की प्रक्रिया चलेगी, न कि छापेमारी।
मंगलवार को हुई थी फिर से छापेमारी
मंगलवार को विजिलेंस टीम ने मजीठिया की अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू स्थित कोठी और मजीठा दफ्तर पर दोबारा छापेमारी की थी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया था।
दस्तावेजों की भी हुई जांच
दफ्तर में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की गई। वहीं, पुलिस ने घर के आसपास की सभी सड़कें बंद कर बैरिकेडिंग कर दी थी। ग्रीन एवेन्यू की सड़कें कई मीटर पहले से ही बंद कर दी गई थीं और किसी भी बाहरी व्यक्ति को भीतर जाने की इजाजत नहीं दी गई।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
छापेमारी के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी। घर के चारों ओर पुलिस की तैनाती रही और विजिलेंस टीम ने हर कमरे व फाइल की गहनता से जांच की।
नाभा जेल में हैं मजीठिया
बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नाभा जेल में बंद हैं। उन पर आमदनी से अधिक संपत्ति रखने का मामला चल रहा है, जिसको लेकर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो सक्रिय है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →