श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर का आया बयान, पढ़ें क्या कहा
Babushahi Bureau
15 July 2025 : श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि सोमवार को धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद जांच और तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा, “कल भी धमकी मिली थी, आज दोबारा एक ईमेल आई है। इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”
लंगर हॉल में चला सघन तलाशी अभियान
धमकी के तुरंत बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस की बम निरोधक टीम ने श्री दरबार साहिब के लंगर हॉल में सघन तलाशी अभियान चलाया। पूरे परिसर की बारीकी से जांच की गई, हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
इलाके की घेराबंदी, रास्ते किए गए सील
सुरक्षा बढ़ाते हुए पुलिस ने दरबार साहिब के आसपास के सभी रास्तों को अस्थायी रूप से सील कर दिया है। हर प्रवेश द्वार पर सख्त चेकिंग की जा रही है। बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके।
लगातार मिल रही हैं धमकी भरी ईमेल्स
जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिनों में दरबार साहिब को उड़ाने की दो धमकी भरी ईमेल मिल चुकी हैं। साइबर सेल और तकनीकी विशेषज्ञ इन ईमेल्स की जांच कर रहे हैं और उनका सोर्स ट्रेस किया जा रहा है। कमिश्नर भुल्लर ने दोहराया कि, “धार्मिक स्थलों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिसने भी ये हरकत की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →