Breaking: Himachal Floods : हिमाचल में बारिश का कहर; मंडी जेल रोड पर भूस्खलन, दो लोग मलबे में दबे, कई वाहन बहे
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 29 जुलाई 2025 : हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में सोमवार सुबह जेल रोड पर भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई है। इस हादसे में दो लोग मलबे में दब गए, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं। घटनास्थल से कई गाड़ियाँ बहने की भी सूचना है।
प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुटे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी दरक गई और देखते ही देखते मिट्टी और पत्थरों का मलबा सड़क और उसके किनारे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार:
दो लोग मलबे में दबे हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है।
तीन से चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मंडी अस्पताल भेजा गया है।
5 से अधिक गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं, जिनमें से कुछ मलबे के साथ बह गईं।
एसडीएम मंडी और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की चेतावनी जारी की है।
डीसी मंडी ने कहा कि हालात पर नजर रखी जा रही है और राहत कार्यों में तेजी लाई गई है। प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →