Himachal BJP : राजस्व मंत्री जगत नेगी पर बरसे भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, पीड़ितों को मरहम के बजाय जख्म किये गहरे
एफआईआर का फैसला जल्द वापस ले सीएम, नहीं तो राज्य में होंगे आंदोलन
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 28 जुलाई 2025 : भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य कॉंग्रेस सरकार पर खूब हमला बोला।
त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार में एक ऐसे बेलगाम मंत्री है, जिनकी हरकतों व बदजुबानी को पिछले अढ़ाई साल से जनता झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री की जुबान पर जल्द लगाम न लगाने पर राज्य भर में बड़े आंदोलन किए जाएंगे। त्रिलोक कपूर ने कहा कि राजस्व व बागबानी का जिम्मा संभाल रहे है, लेकिन हर मोर्चे पर उक्त मंत्री फेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित मंडी के सराज में भयंकर तबाही हुई है, जिससे समस्त जनता वँहा की जूझ रही है, 30 से अधिक अपने लोगों को हमने खो दिया, जबकि मंत्री सचिवालय में बैठकर पूर्व मुख्यमंत्री को कहते हैं कि अपने पांवों में कांटे चुभने की बेतुकी बात करते हैं।
साथ ही मंत्री द्वारा पीड़ित लोगों में से 65 पर एफआईआर दर्ज करके ओर दुखी किया जा रहा है। सीएम से मांग रखी है कि इस एफआईआर को जल्द से जल्द निरस्त किया जाए। जबकि ऐसा न करने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा।
श्री कपूर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हर आपदा के स्थान में पहुंचकर जरूरी मदद उपलब्ध करवाने के लिए डटे हुए हैं। भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में टोलियां बनाकर राशन किटे व जरूरी सामान पहुँचाने का काम किया। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौके पर पहुंचे व केंद्रीय मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया है। जबकि राजस्व मंत्री वहां बैठकर राहत व बचाव कार्य चलाने की बजाय 25 दिनों तक सचिवालय में ही बैठे रहे। लोगों के आवाज उठाने पर राजस्व मंत्री आखिर 25 दिनों के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे, जिस पर लोगों की समस्या सुनते हुए उन्हें मदद न करने की बात तक कह दी। भाजपा महामंत्री ने बागबानी के कॉलेज को न बदलने की बात भी मंत्री से रखी।
बावजूद इसके पीड़ित लोगों से किसी भी हाल में बदलने की बात कह डाली। त्रिलोक ने कहा कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल व जयराम के जाने पर भी काले झंडे दिखाकर घेराव किया था, जबकि आज झंडे का सहारा लेकर जनता को दबाया जा रहा है। उन्होंने सीएम सुक्खू से सवाल उठाए कि आखिर क्यों वह ऐसे मंत्री व हरकत बर्दास्त की जा रही है। प्रदेश में हरे-भरे सेब के पेड़ों पर आरी चला दी गई है, जोकि बागबानी मंत्री की कमी के कारण हुआ है। कोर्ट तक में सरकार व मंत्री से बात सही प्रकट नहीं की गई। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →