HP Cabinet Meeting : हिमाचल कैबिनेट मीटिंग आज, बड़े फैसलों का दिन, देखिए किन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
शिमला में 12 बजे शुरू होगा कैबिनेट बैठकों का दौर
आपदा पीड़ितों को राहत पैकेज की होगी घोषणा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 28 जुलाई 2025 :
हिमाचल प्रदेश में आज सोमवार से एक नया इतिहास बनने जा रहा है। पहली बार चार दिन लगातार कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी और उसके अगले तीन दिन भी इसी समय पर कैबिनेट बैठक की जाएगी।
प्रदेश सरकार के मंत्री शिमला पहुंच गए हैं, जो इन बैठकों में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इन बैठकों में कई महत्त्वपूर्ण फैसले होने हैं। माना जा रहा है कि सोमवार को कैबिनेट के पहले दिन आपदा पीड़ितों को राहत का बड़ा पैकेज सरकार घोषित कर सकती है। इसकी तैयारी कर ली गई है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने फील्ड में जाकर जो घोषणाएं की हैं उनको सिरे चढ़ाया जाएगा।
मंत्रिमंडल की बैठकें 28 जुलाई से 31 जुलाई तक रोजाना की जाएगी। इसका समय दोपहर 12 से दो बजे तक रखा गया है। चार दिनों के लिए सभी एजेंडों को अलग-अलग बांट दिया गया है। लगभग हरेक विभाग की ओर से कैबिनेट को एजेंडा आइटम भेजी गई हैं। हर दिन मंत्रिमंडल दो घंटे तक महत्त्वपूर्ण मामलों में चर्चा करेगा। इससे पहले कैबिनेट की बैठक 24 जुलाई को तय हुई थी जो अपरिहार्य कारणों से नहीं हो पाई थी। कैबिनेट की बैठकों में आपदा राहत पैकेज पर फैसला हो सकता है।
बिजली परियोजनाओं पर लेंगे फैसला
राज्य सरकार ऐसी बिजली परियोजनाओं को रद्द कर सकती है, जिन्हें आबंटित हुए कई साल हो गए लेकिन अभी तक यह प्रोजेक्ट लगे नहीं हैं। कैबिनेट की बैठक में शिक्षा से संबंधित कुछ मामले पिछली कई बैठकों से लंबित हैं। इसमें कालेज युक्तिकरण से लेकर ब्वायज और गल्र्ज स्कूलों का मर्जर भी शामिल है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →