हरियाणा कांग्रेस से 10 बागियों के निष्कासन पर AICC ने जताई सहमति
चंडीगढ़, 30 सितंबर, 2024ः हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कांग्रेस के 24 बागियों में से 10 के खिलाफ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) निष्कासन की मंजूरी दे दी है। हरियाणा कांग्रेस के जिन बागियों के खिलाफ एआईसीसी की तरफ से अप्रूवल मिली है, उनमें चित्रा सरवारा, सतविंदर राणा, कपूर सिंह नरवाल, वीरेंद्र घोघरिड़िया, सोमवीर घोसला, मनोज कोसलिया, अजीत गुलिया, शारदा राठौर, ललित नागर, सतबीर भाना के नाम शामिल हैं।

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →