Earthquake News : भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती! लोग घरों से भागे बाहर
Babushahi Bureau
काठमांडू/बझांग, 30 नवंबर, 2025 : पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) एक बार फिर कुदरत के कहर से दहल उठा है। रविवार दोपहर को सुदूर पश्चिम प्रांत के बझांग (Bajhang) जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है।
गनीमत यह रही कि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे अपने घरों और दफ्तरों से बाहर खुले मैदानों की तरफ भागने को मजबूर हो गए।
10 किलोमीटर नीचे था केंद्र
स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:09 बजे आए इन झटकों का केंद्र बझांग के साइपाल पर्वत क्षेत्र में था। वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप की गहराई जमीन से मात्र 10 किलोमीटर नीचे थी, जिसे 'उथला भूकंप' माना जाता है। कम गहराई होने के कारण ही सतह पर कंपन ज्यादा महसूस किया गया और आफ्टरशॉक्स का खतरा भी बना रहा।
पड़ोसी जिलों में भी हिली धरती
कंपन इतना अचानक और तेज था कि बझांग के साथ-साथ पड़ोसी जिलों बाजुरा (Bajura) और आसपास के पश्चिमी क्षेत्रों में भी इसके झटके महसूस किए गए। थोड़ी देर तक लोगों में दूसरे झटके का डर बना रहा, लेकिन जब सब शांत रहा तो उन्होंने राहत की सांस ली। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
सक्रिय जोन में है यह इलाका
यह कोई पहली बार नहीं है जब यह इलाका कांपा हो। इससे पहले 6 नवंबर को भी यहां 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। दरअसल, बझांग जिला सबसे सक्रिय भूकंपीय जोन (Seismic Zone) 4 और 5 में आता है, जिस वजह से यहां हर साल कई बार धरती डोलती है और खतरा बना रहता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →