1 December Rules Change : LPG से लेकर Bank तक, आज से बदल गए ये 7 नियम!
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 1 दिसंबर, 2025 : साल 2025 का आखिरी महीना शुरू होते ही आज (1 दिसंबर) से देश में कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और वित्तीय योजनाओं पर पड़ने वाला है। एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों से लेकर बैंकिंग सेवाओं (Banking Services) और पेंशन नियमों तक, कई चीजें आज से बदल गई हैं। इसके अलावा, इस महीने के अंत तक कुछ जरूरी कामों को निपटाने की डेडलाइन (Deadline) भी तय कर दी गई है, जिन्हें नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है।
LPG उपभोक्ताओं को मिली मामूली राहत
हर महीने की तरह आज भी तेल कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों को अपडेट किया है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की गई है, जो आज से प्रभावी हो गई है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे रसोई का बजट स्थिर रहेगा।
SBI की 'mCash' सर्विस हुई बंद
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज से अपनी एक अहम सुविधा बंद कर दी है। अब यूजर्स 'OnlineSBI' और 'YONO Lite' पर 'mCash' भेजने या क्लेम करने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे फंड ट्रांसफर (Fund Transfer) के लिए यूपीआई (UPI), एनईएफटी (NEFT) या आरटीजीएस (RTGS) जैसे विकल्पों का उपयोग करें।
NPS से UPS में जाने का मौका खत्म
पेंशनर्स के लिए भी आज से एक बड़ा बदलाव लागू हो गया है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्विच करने का विकल्प 1 दिसंबर से खत्म हो गया है। सरकार ने इसके लिए 30 नवंबर तक का समय दिया था। अब केंद्रीय कर्मचारी आसानी से अपना विकल्प नहीं बदल सकेंगे।
Aadhar और Traffic नियमों में बदलाव
1. आधार अपडेट: आज से आधार कार्ड (Aadhar Card) में नाम, पता और जन्मतिथि जैसी जानकारी ऑनलाइन अपडेट करना आसान हो गया है, जिसके लिए पैन कार्ड (PAN Card) या पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों का सत्यापन किया जा सकेगा।
2. ट्रैफिक चालान: कई राज्यों में अब ऑनलाइन चालान (Online Challan) का भुगतान करने पर अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ सकती है। साथ ही, पीयूसी (PUC) सर्टिफिकेट न होने पर भारी जुर्माने (Penalty) का प्रावधान भी सख्ती से लागू होगा।
3. EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूएएन-केवाईसी लिंकिंग (UAN-KYC Linking) और ई-नॉमिनेशन के नियमों में बदलाव किया है। नॉमिनेशन पूरा न करने वाले कर्मचारियों को पेंशन या फंड निकालने में दिक्कत हो सकती है।
31 दिसंबर तक निपटा लें ये 2 जरूरी काम
दिसंबर शुरू होते ही कुछ डेडलाइन्स की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है:
1. ITR फाइलिंग: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बिलेटेड या रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है। इसके बाद रिटर्न भरने पर 5,000 रुपये तक की लेट फीस लग सकती है।
2. PAN-Aadhar लिंकिंग: अगर आपने 31 दिसंबर तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय (Inactive) हो जाएगा, जिससे बैंकिंग ट्रांजैक्शन में समस्या आ सकती है।
शेयर बाजार में होगा फेरबदल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख सूचकांकों में भी इस महीने बदलाव होने जा रहा है। 22 दिसंबर 2025 से सेंसेक्स (SENSEX) में 'इंटरग्लोब एविएशन' को शामिल किया जाएगा, जबकि 'टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स' को बाहर कर दिया जाएगा। निवेशकों (Investors) को इस बदलाव पर नजर रखनी होगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →