Harpal Cheema ने कैप्टन अमरिंदर को बताया BJP का एजेंट, लगाए कई गंभीर आरोप
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 1 दिसंबर 2025 – पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Harpal Cheema) ने आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captian Amrinder Singh) पर तीखा हमला बोला और अकाली–भाजपा गठजोड़ को लेकर कैप्टन अमरिंदर द्वारा दिए गए बयान पर कड़ा प्रतिक्रिया व्यक्त की। चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर दल-बदल के माहिर हैं और पंजाब की धार्मिक स्वतंत्रता पर उन्होंने हमेशा हमला किया है।
चीमा का बड़ा आरोप यह था कि कांग्रेस में रहते हुए जब कैप्टन अमरिंदर मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी नज़दीकियां बनाए रखीं और एक एजेंट की तरह BJP के लिए काम किया। चीमा ने यह भी कहा कि पंजाब में अब तक सिर्फ दो ही पार्टियों ने राज किया है, जिन्होंने पंजाब को बर्बाद करने के अलावा कोई काम नहीं किया।
हरपाल चीमा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर ने अपनी पार्टी भी बनाई थी लेकिन वह बुरी तरह असफल रहे। इस बार भी वे कई तरह के तरीके अपना रहे हैं लेकिन इस बार भी वे सफल नहीं होंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →