Bangladesh की पूर्व PM Khaleda Zia वेंटिलेटर पर! PM Modi बोले 'भारत हर मदद को तैयार'
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/ढाका, 2 दिसंबर, 2025 : बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन खालिदा जिया (Khaleda Zia) की तबीयत बेहद नाजुक है। सीने में संक्रमण और हृदय-फेफड़ों की गंभीर समस्याओं के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस मुश्किल घड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ढाका (Dhaka) को हरसंभव मदद की पेशकश की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद किया।
"भारत हर तरह की मदद के लिए तैयार"
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (X) पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, "बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकर बहुत चिंतित हूं। उन्होंने कई वर्षों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में योगदान दिया है। उनके जल्द ठीक होने के लिए हमारी प्रार्थनाएं हैं और भारत हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है।"
"दुआओं के अलावा कुछ नहीं कर सकते"
ढाका के एवरकेयर अस्पताल (Evercare Hospital) में भर्ती 80 वर्षीय नेता की हालत को लेकर उनकी पार्टी के नेताओं ने चिंताजनक अपडेट दिया है। स्वास्थ्य जटिलताएं बढ़ने पर उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट (CCU) में शिफ्ट किया गया है। बीएनपी उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने अस्पताल के बाहर मीडिया से कहा, "उनकी हालत बहुत खराब है। पूरे देश से प्रार्थना करने का अनुरोध करने के अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता।"
विदेशी एक्सपर्ट्स कर रहे हैं निगरानी
बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर (Mirza Fakhrul Islam Alamgir) ने भी पुष्टि की है कि जिया की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय डॉक्टरों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा विशेषज्ञ (International Medical Experts) भी उनके इलाज की निगरानी कर रहे हैं। 23 नवंबर को अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उनकी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं देखा गया है, जिससे समर्थकों और देशवासियों में गहरी मायूसी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →