Chandigarh : Inderpreet Parry की गोली लगने से मौत, Lawrence और Goldy Brar के बीच छिड़ी 'गैंगवार'
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 2 दिसंबर, 2025 : चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में हुई गोलीबारी की घटना ने अब एक खूनी गैंगवार का रूप ले लिया है। बता दे कि सोमवार रात हुए हमले में गंभीर रूप से घायल इंद्रप्रीत उर्फ पैरी (Inderpreet Parry) ने इलाज के दौरान पीजीआई (PGI) में दम तोड़ दिया है। इस हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) गुटों के बीच खुली जंग छिड़ गई है। जहां एक तरफ लॉरेंस गैंग ने इस कत्ल की जिम्मेदारी ली है, वहीं दूसरी तरफ वायरल ऑडियो क्लिप में गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए बदला लेने की कसम खाई है।
5 गोलियां मारकर उतारा मौत के घाट
वारदात सोमवार शाम करीब 7:30 बजे हुई, जब पैरी सेक्टर-26 के बाजार में मौजूद था। पुलिस के अनुसार, हमलावर एक किया (KIA) कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पैरी को करीब 5 गोलियां लगीं, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। मृतक सेक्टर-33 का रहने वाला था और कॉलेज के दिनों से छात्र संगठन सोपू (SOPU) के जरिए लॉरेंस बिश्नोई का करीबी रहा था।
क्लब मालिकों को दी धमकी
लॉरेंस गैंग ने चंडीगढ़ और आसपास के क्लब मालिकों को भी सख्त चेतावनी दी है। पोस्ट में कहा गया है कि अगर किसी ने पैरी के समर्थकों या साथियों को पैसे दिए, तो उन्हें भी इसका अंजाम भुगतना होगा। गैंग ने साफ किया है कि चाहे कोई जेल में हो या बाहर, उनकी पहुंच से कोई दूर नहीं है।
पुलिस कर रही है जांच
चंडीगढ़ पुलिस के आईजी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस इसे गैंगवार से जोड़कर देख रही है और सोशल मीडिया पर किए गए दावों की भी जांच की जा रही है।
(नोट: बाबूशाही नेटवर्क सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट और ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →