पंजाब विधानसभा में साहिबजादों को दी गई श्रद्धांजलि
चंडीगढ़, 30 दिसंबर, 2025ः पंजाब विधानसभा में आज केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना का नाम बदलने को लेकर विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया है।सबसे पहले श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की अतुलनीय शहादत को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन को दोपहर 12.25 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि सत्र के अंत में मनरेगा को लेकर प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से यह मांग की जाएगी कि मनरेगा को 60% केंद्र व 40% स्टेट सरकार के फंड के बजाय 100% केंद्र की वित्तीय मदद वाली योजना ही रखा जाए। इसके अलावा 100 दिन के रोजगार के अधिकार को भी बरकरार रखा जाए।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →