पंजाब में MNREGA फंड में बड़ा घोटाला; शिवराज चौहान ने पंजाब सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बाबूशाही नेटवर्क
चंडीगढ़/दिल्ली 30 दिसंबर, 2025: MNREGA के मुद्दे पर पंजाब में राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। एक तरफ जहां पंजाब सरकार विधानसभा में स्पेशल सेशन बुलाकर केंद्र को घेर रही है, वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब सरकार पर MNREGA फंड में बड़ा घोटाला करने का गंभीर आरोप लगाया है।
शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि पंजाब में MNREGA के कामों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की तरफ से गरीबों के लिए भेजा गया पैसा सही लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब से 10 हजार 653 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि कई जगहों पर काम सिर्फ कागजों पर दिखाया गया है, जबकि ग्राउंड लेवल पर कोई काम नहीं हुआ है। मंत्री के मुताबिक, बार-बार रिपोर्ट मांगने के बावजूद सरकार फंड के खर्च की सही जानकारी देने में नाकाम रही है।
पंजाब सरकार का पलटवार
केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार "स्कैम" का झूठा बहाना बनाकर पंजाब के गरीब मजदूरों के अधिकारों का हनन कर रही है। अरोड़ा ने सवाल किया कि अगर स्कैम हुआ है तो केंद्र जांच क्यों नहीं कर रहा, सिर्फ फंड रोककर गरीबों को क्यों परेशान किया जा रहा है?
इस आरोप के बाद आज से शुरू हो रहे विधानसभा के स्पेशल सेशन में भारी हंगामा होना तय है। AAP MLA 10 लाख चिट्ठियां और चुनाव क्षेत्र के रिकॉर्ड की कॉपी लेकर पहुंचे हैं ताकि केंद्र के "झूठे प्रोपेगैंडा" का जवाब दिया जा सके। शिवराज चौहान द्वारा उठाए गए स्कैम के मुद्दे पर पंजाब सरकार से जवाब मांगने की तैयारी चल रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →