मनरेगा मुद्दे पर भड़के CM Mann, PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात
चंडीगढ़, 30 दिसंबर, 2025: पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन में MGNREGA के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ कांग्रेस और अकाली दल के बीच पॉलिटिकल साठगांठ के गंभीर आरोप लगाए।
मुख्यमंत्री मान ने MGNREGA (G-Ram-G) के नए नियमों को लेकर सीधे केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "मोदी ने यह सब अफरा-तफरी मचाई है। केंद्र सरकार ऐसी रुकावटें पैदा करके पंजाब के विकास और गरीब मजदूरों की रोजी-रोटी को नुकसान पहुंचा रही है।"
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री के घर के सामने धरना देंगे, जिस पर मान ने कहा कि "ये कांग्रेसी सदन में चार घंटे नहीं बैठ सकते, क्या मोदी के घर के सामने धरना देंगे? वे तो बस बातें करने वाले शेर हैं।"
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →