Himachal News : शानन प्रोजेक्ट पर न्यूट्रल रहेगी केंद्र सरकार, शिमला में बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
कहा –पंजाब पुनर्गठन एक्ट का भी करेंगे अध्ययन
बाबूशाही ब्यूरो, 08 नवंबर 2024
शिमला। केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शानन प्रोजेक्ट के मामले में केंद्र सरकार किसी का फेवर नहीं करेगी। केंद्र इस मामले में न्यूट्रल रहेगा। शिमला में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ एक उच्च स्तरीय मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में खट्टर ने कहा कि वह इस केस में पंजाब पुनर्गठन एक्ट का भी अध्ययन करेंगे।
मनोहर लाल ने कहा कि शानन प्रोजेक्ट की लीज अवधि खत्म हो गई है। इस मामले में भी संबंधित राज्यों में कुछ मतभेद हैं। पंजाब सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट गई है। केंद्र सरकार को इस मामले में एक शपथ पत्र देना है। ऐसे में केंद्र किसी का फेवर नहीं करेगा, जो भी नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी, वही अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि 200 करोड़ रुपए की सालाना कमाई वाले शानन बिजली घर की लीज अवधि मार्च, 2024 में खत्म हो गई है। अब यह प्रोजेक्ट हिमाचल को वापस मिलना है। शुक्रवार को इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी है। साथ ही बीबीएमबी के नवंबर, 1996 से अक्तूबर, 2011 तक की बकाया 13066 मिलियन यूनिट बिजली के एरियर की अदायगी की मांग की गई। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री के देश के सभी राज्यों में जाकर मीटिंग करने की पहल का स्वागत किया।
जाठिया देवी टाउनशिप पर हिमाचल का दावा मजबूत
केंद्रीय मंत्री के समक्ष मुख्यमंत्री ने शिमला के नजदीक जाठिया देवी में माउंटेन टाउनशिप बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की। ऊर्जा मंत्री के साथ मीटिंग में हिमाचल के शहरी विकास विभाग की परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →