नगर निगम चुनावः पंजाब में 22 IAS आब्जर्वर तैनात
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 12 दिसंबर, 2024ः पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले पांच नगर निगम और 44 नगर काउंसिल चुनाव के लिए आज (वीरवार) को आखिरी दिन है। निर्वाचन आयोग की तरफ से 22 IAS अधिकारियों को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसमें पांच को नगर निगमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि शेष नगर काउंसिल व नगर पंचायतों में भी ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →