Rohit Sharma और Virat Kohli को लेकर आई बड़ी खबर, Fans हुए हैरान, पढ़ें..
Babushahi Bureau
नई दिल्ली | 10 अगस्त, 2025 : भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम, रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो पहले ही T20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, उनके वनडे करियर को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल अक्टूबर में होने वाला ऑस्ट्रेलिया दौरा इन दोनों दिग्गजों का आखिरी वनडे दौरा हो सकता है, जिसके बाद वे इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैं।
क्यों उठ रहे हैं संन्यास के सवाल? मिशन 2027
इस पूरी चर्चा के केंद्र में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का भविष्य का प्लान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी से एक नई और युवा टीम तैयार करना चाहता है।
इसी योजना के तहत, ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका हो सकती है, ताकि इसके बाद नए खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके।
BCCI ने सामने रखी कड़ी शर्त
खबरों के अनुसार, BCCI के एक अधिकारी ने बताया है कि अगर रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी वनडे खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें एक कड़ी शर्त माननी होगी. उन्हें दिसंबर में होने वाले घरेलू वनडे टूर्नामेंट 'विजय हजारे ट्रॉफी' में अपनी राज्य की टीमों के लिए खेलकर अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल और कप्तानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही कर सकते हैं।
1. पहला वनडे: 19 अक्टूबर (पर्थ)
2. दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर (एडिलेड)
3. तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर (सिडनी)
वनडे में कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन?
1. रोहित शर्मा: 273 मैचों में 11,186 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं।
2. विराट कोहली: 302 मैचों में 14,181 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं।
हालांकि, संन्यास को लेकर अभी तक रोहित, विराट या BCCI की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
MA