एक और National Record! Gulveer Singh ने Hungarian Grand Prix में अपनी रफ्तार से दुनिया को चौंकाया
Babushai Bureau
बुडापेस्ट, 13 August 2025 : हंगरी के बुडापेस्ट में भारत का तिरंगा उस वक्त शान से लहराया, जब भारतीय सेना के जवान गुलवीर सिंह ने अपनी रफ्तार से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। गुलवीर ने प्रतिष्ठित ग्युलाई इस्तवान मेमोरियल - हंगेरियन एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स (Gyulai István Memorial – Hungarian Athletics Grand Prix) में 3000 मीटर रेस में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है।
ट्रैक पर रचा इतिहास, दुनिया ने देखी भारत की रफ्तार
जब दुनिया के बड़े-बड़े एथलीट ट्रैक पर थे, तब भारत के 27 वर्षीय गुलवीर सिंह ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सब देखते रह गए। उन्होंने यह रेस सिर्फ 7 मिनट 34.49 सेकंड में पूरी की और भारत में 3000 मीटर का सबसे तेज दौड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपने ही पिछले रिकॉर्ड को लगभग 4 सेकंड के बड़े अंतर से तोड़ा है। यह जीत एक ऐलान है कि भारत के एथलीट अब किसी से कम नहीं हैं।
रिकॉर्ड्स के 'सुल्तान' बन चुके हैं गुलवीर
यह कोई एक दिन का कमाल नहीं है। गुलवीर सिंह अब भारत की 'रिकॉर्ड-मशीन' बन चुके हैं। लंबी दूरी की दौड़ में उनका कोई मुकाबला नहीं:
1. 3000 मीटर: नेशनल रिकॉर्ड होल्डर!
2. 5000 मीटर: नेशनल रिकॉर्ड होल्डर!
3. 10,000 मीटर: नेशनल रिकॉर्ड होल्डर!
सोचिए, लंबी दूरी की तीनों बड़ी रेसों में भारत का सबसे तेज धावक एक ही है - गुलवीर सिंह!
लाखों युवाओं की प्रेरणा
इसी साल गुलवीर ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championships) में भी 2 गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। भारतीय सेना के इस जवान ने साबित कर दिया है कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। उनकी यह सफलता आज देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।
MA