अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की तीन बेटियों का शानदार प्रदर्शन, जीते स्वर्ण पदक
Babushahi Bureau
नई दिल्ली | 11 अगस्त, 2025 : भारत की तीन महिला एथलीटों (Athletes) ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं (International Sports Competitions) में तीन स्वर्ण पदक (Gold Medals) जीतकर देश का नाम रोशन किया है। थाईलैंड में जहां मुक्केबाज (Boxers) निशा और मुस्कान ने U19 एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, वहीं भारत में एथलीट (Athlete) अन्नू रानी ने जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
बॉक्सिंग में 'गोल्डन पंच'
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में चल रही U19 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन (Excellent Performance) किया। भारत की निशा और मुस्कान ने अपने-अपने फाइनल मुकाबलों (Final Matches) में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और देश को गौरवान्वित किया।
एथलेटिक्स में अन्नू रानी का जलवा
वहीं दूसरी ओर, भुवनेश्वर में आयोजित इंडियन ओपन 2025 वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर ब्रॉन्ज मीट में भारत की स्टार जैवलिन थ्रोअर (Star Javelin Thrower) अन्नू रानी ने अपना परचम लहराया। अन्नू रानी ने महिला जैवलिन थ्रो इवेंट (Women's Javelin Throw Event) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
MA