Asia Cup से ठीक पहले इस बल्लेबाज ने लिया संन्यास! क्रिकेट जगत और फैंस हैरान
Babushahi Bureau
लाहौर, 2 September 2025 : एशिया कप (Asia Cup) 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और 'फिनिशर' के तौर पर मशहूर आसिफ अली (Asif Ali) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी है। 33 वर्षीय आसिफ ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले की जानकारी दी, जिससे उनके प्रशंसक हैरान रह गए।
भावुक पोस्ट के साथ कहा अलविदा
1 सितंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संन्यास का ऐलान करते हुए आसिफ अली ने लिखा, "आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहता हूं। पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और क्रिकेट के मैदान पर अपने मुल्क की सेवा करना मेरे लिए सबसे गर्व का पल रहा।" इस मौके पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया।

जारी रहेगा फ्रेंचाइजी क्रिकेट का सफर
हालांकि, आसिफ अली के प्रशंसक उन्हें मैदान पर एक्शन में देख पाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग (Franchise Leagues) में खेलना जारी रखेंगे। आसिफ लंबे समय तक पाकिस्तान की टी-20 (T20) टीम का एक अहम हिस्सा थे। उन्होंने 2018 में इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
कैसा रहा आसिफ अली का इंटरनेशनल करियर?
आसिफ अली ने 2018 में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अपना पहला टी-20 (T20) अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और उसी साल उन्हें वनडे (ODI) में भी डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, अपने 5 साल के करियर में वह निरंतरता के साथ रन बनाने में कामयाब नहीं हो सके।
1. वनडे करियर: उन्होंने 21 वनडे मैचों में 25.46 की औसत से 382 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक (half-centuries) शामिल हैं।
2. टी-20 करियर: 58 टी-20 (T20) अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 15.18 की औसत और 133.87 के स्ट्राइक रेट (strike rate) से 577 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41* रहा।
अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में वह एक भी शतक (century) नहीं लगा पाए। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 (T20) मुकाबला अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ और आखिरी वनडे अप्रैल 2022 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेला था।
MA