BREAKING : 3 DCs समेत 6 IAS अफसरों का तबादला, पढ़ें सूची
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 22 अक्टूबर, 2025 : पंजाब में एक बार फिर तबादलों (Transfers) का दौर शुरू हो गया है। दिवाली से अगले ही दिन सरकार ने माझा बेल्ट के 3 उपायुक्तों (DCs) समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
काफी दिनों से इन तबादलों की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन पहले बाढ़ के दौरान बचाव कार्यों और फिर किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इस लिस्ट को जारी करने में देरी होने की बात कही गई थी।
जानें किसे कहाँ मिली नई नियुक्ति
इस फेरबदल में अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट के डीसी बदले गए हैं।
1. साक्षी साहनी: अमृतसर की डीसी साक्षी साहनी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब ग्रेटर मोहाली डिवेलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) का मुख्य प्रशासक (Chief Administrator) लगाया गया है। (गौरतलब है कि साक्षी साहनी की, बाढ़ के दौरान ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर किए गए बचाव कार्यों के लिए, मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा भी सार्वजनिक तौर पर तारीफ की गई थी।)
2, दलविन्द्र जीत सिंह: दलविन्द्र जीत सिंह को अमृतसर का नया डीसी (DC Amritsar) नियुक्त किया गया है। वह इससे पहले गुरदासपुर के डीसी के पद पर तैनात थे।
3. आदित्य उप्पल: पठानकोट के डीसी आदित्य उप्पल को अब गुरदासपुर का डीसी (DC Gurdaspur) लगाया गया है।
4. पल्लवी: आईएएस (IAS) अधिकारी पल्लवी, आदित्य उप्पल की जगह पर पठानकोट की नई डीसी (DC Pathankot) होंगी। उन्हें इसके साथ नगर निगम कमिश्नर (Municipal Corporation Commissioner) का चार्ज भी दिया गया है।
https://drive.google.com/file/d/1-DpGj5wnbIXs-ng9ny5LJW8xEoR6qqId/view?usp=sharing
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →