भारतीय सेना आज करेगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ा खुलासा, सुबह 10 बजे शास्त्री भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस
बाबूशाही ब्यूरो
7 मई 2025 : भारतीय सेना आज यानी मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के संबंध में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। यह प्रेस वार्ता सुबह 10 बजे शास्त्री भवन, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का खुलासा करेगी। (ANI)
बता दे कि पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने बड़ा सैन्य कदम उठाया है। बुधवार देर रात 1:30 बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की। बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में ये सटीक हमले किए गए।
सूत्रों के मुताबिक, ये वही ठिकाने थे जहां से भारत में आतंकी हमलों की साजिशें रची जा रही थीं। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्य अड्डों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बहावलपुर में कम से कम 30 आतंकी मारे गए हैं।
24 मिसाइलों से हमला, सैन्य ठिकानों को नहीं बनाया गया निशाना
पाकिस्तान की सेना के मीडिया विंग ISPR के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पुष्टि की कि भारत की ओर से 24 मिसाइलें दागी गईं। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि किसी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।
भारतीय सेना ने भी साफ किया है कि ऑपरेशन का मकसद आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है, न कि किसी देश से युद्ध करना। ये एक संयमित लेकिन सटीक जवाब था।
PM मोदी ने ऑपरेशन को रातभर मॉनिटर किया
ANI के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहे थे और पूरे अभियान को रातभर मॉनिटर करते रहे। यह भारत की सुरक्षा नीति में निर्णायक बदलाव का संकेत माना जा रहा है—जहां अब हमले का जवाब तुरंत और प्रभावी ढंग से दिया जा रहा है।
पहलगाम हमले का बदला, रणनीतिक और सटीक जवाब
सेना के सूत्रों का कहना है कि यह ऑपरेशन सीधे तौर पर पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था। टारगेट्स को उसी हिसाब से चुना गया, जहां से हमले की साजिशें रची गई थीं। जैश और लश्कर के कमांड और कंट्रोल सेंटर, लॉजिस्टिक बेस और ट्रेङिंग कैंप्स इस कार्रवाई में ध्वस्त किए गए हैं। (News Agency)
MA
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →