भारतीय सेना का बड़ा एक्शन: POK और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, कई हवाई अड्डे बंद
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 07 मई। भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इन ठिकानों में लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ मुरीदके और जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर भी शामिल हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा के 3, जैश-ए-मोहम्मद के 4 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 ठिकानों को निशाना बनाया गया।
सूत्रों के अनुसार, इन आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान की सेना ने भी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर मनमानी तरीके से गोलीबारी की। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने तोपखाने से भारी गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
उत्तर भारत के हवाई अड्डे बंद, उड़ानें रद्द
पाकिस्तान पर हुए हमले के मद्देनजर उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। स्पाइसजेट और इंडिगो ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। स्पाइसजेट ने लिखा, "अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली भेजा जा रहा है। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।"
इंडिगो ने भी कहा कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर इंडिया ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी हैं।
डोभाल का संदेश: 'भारत माता की जय'
एनएसए अजित डोभाल ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "भारत माता की जय।" माना जा रहा है कि भारतीय सेना का यह एक्शन पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब है।
भारत सरकार ने फिलहाल हालात पर कड़ी नजर बनाई हुई है। सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, और सभी सुरक्षाबलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →