भारतीय डाक ने शुरू की 'ज्ञान पोस्ट' सेवा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 07 मई : देशभर में ज्ञानवर्धक सामग्रियों के आसान और किफायती प्रसारण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय डाक ने 'ज्ञान पोस्ट' नामक एक नई सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा विशेष रूप से शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सामग्री को बहुत ही रियायती दरों पर भेजने के लिए डिज़ाइन की गई है।
'ज्ञान पोस्ट' सेवा भारतीय डाक की उस निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत वह देश के हर कोने तक शिक्षा और जानकारी को पहुँचाने में सहायक बन रही है। यह पहल शिक्षार्थियों, संस्थानों और समाज के सभी वर्गों को सुलभ जानकारी प्रदान करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
यह सेवा 1 मई 2025 से प्रभावी हो चुकी है और अब चंडीगढ़ डिवीजन के सभी डाकघरों में उपलब्ध है। भारतीय डाक, सभी शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों तथा आम नागरिकों से आग्रह करता है कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं और ज्ञान के प्रसार में सहभागी बनें।
'ज्ञान पोस्ट' सेवा के उपयोग हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर उपलब्ध है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →