पंचकूला में सफाई, सीसीटीवी, बागवानी वेस्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए करोड़ों के टेंडर को मिली मंजूरी
नगर निगम की वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में हुए कई अहम फैसले
रमेश गोयत
पंचकूला, 6 मई:। पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये के टेंडरों को मंजूरी प्रदान की गई।
महापौर गोयल ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में डोर टू डोर कूड़ा संग्रह, पृथक्करण और ट्रांसपोर्टेशन के कार्य के लिए करीब 11 करोड़ रुपये की लागत वाला टेंडर पूजा कंसल्टेशन कंपनी को जारी किया गया है। यह कंपनी पूर्व में भी पंचकूला में सफाई कार्य कर चुकी है और अब एक साल तक पुनः यह जिम्मेदारी निभाएगी।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 में बागवानी वेस्ट के निस्तारण के लिए प्लांट लगाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली। इसमें ब्रैकेट मशीन, हैमर मिल, फ्लैश ड्रायर और पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा। इस पर 2 करोड़ 43 लाख रुपये खर्च होंगे।
इसके साथ ही, सीसीटीवी सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सेक्टर 2 और 4 में कैमरे लगाने हेतु 2 करोड़ 35 लाख रुपये के टेंडर को मंजूरी दी गई।
शहर में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए, आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से सफाई कर्मचारियों और मशीनरी की व्यवस्था के लिए 4 करोड़ 80 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जिन सेक्टरों (2, 4, 20, 25) में सड़कें पुनर्निर्मित की जा चुकी हैं, वहां थर्मोप्लास्टिक पेंट, रिफ्लेक्टर और स्टड लगाने के लिए 2 करोड़ रुपये का टेंडर पास हुआ है।
इसके अतिरिक्त, गांव बुढनपुर में श्मशान घाट और पार्क निर्माण के लिए 1.02 करोड़, सेक्टर 20 में बची हुई सड़कों की रिकारपेटिंग के लिए 1.62 करोड़, एमआरएफ सेंटर की बाउंड्री वॉल के लिए 99.4 लाख, नंगल और टोका गांव में सामुदायिक केंद्र के लिए क्रमशः 70 लाख और 1.04 करोड़, और गांव सुखदर्शनपुर में सामुदायिक केंद्र की बाउंड्री वॉल के लिए 86 लाख रुपये की मंजूरी दी गई।
बैठक में नगर निगम आयुक्त अपराजिता, डीएमसी अपूर्व चौधरी, पार्षद सुनीत सिंगला, सोनिया सूद, जय कौशिक, गुरमेल कौर, सुरेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह बैठक पंचकूला के बुनियादी ढांचे और साफ-सफाई व्यवस्था को आधुनिक और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →