Himachal News: मुख्यमंत्री Kullu के शरची में करेंगे 77 करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास
बंजार विधानसभा के शरची में आयोजित होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 06 मई 2025 : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र में 77 करोड़ 11 लाख की 18 विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त, तोरूल एस. रविश ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 6 योजनाओं का लोकार्पण और 12 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें जोहल जेष्ठा सड़क 472.99 लाख की आधारशिला, ज्वाली- टिंडा बाय सेरीविला बेयोगी सड़क 465.10 लाख लागत की आधारशिला, बंजार में 711.31 लाख से तीर्थन खड्ड पर 36 मीटर लम्बे पुल की आधारशिला, 619. 97 लाख रुपए की लागत से सैन्ज खड्ड पर 28 मीटर सिंगल स्पेन स्टील ट्रस पुल की आधारशिला, सैन्ज खड्ड 582 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 28 मीटर सिंगल स्पेन ट्रस् पुल की आधारशिला, 732.19 लाख रुपए की लागत के बंजार बाईपास सड़क व पुल की आधारशिला,138 लाख रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर मंगलौर पुल की लॉन्चिंग करेंगे।
उन्होंने बताया कि सैन्ज बाजार में वर्षा से हुए नुकसान के उपरांत 372.37 लाख रुपए लागत के बाढ़ संरक्षण कार्य की आधारशिला, बाढ़ संरक्षण तीर्थन पर जिस पर 189.56 रुपए की लागत और 801.86 लाख से साडाबाई से बजौरा ब्यास नदी में बाढ़ संरक्षण कार्य की आधारशिला रखेंगे।
339.86 लाख की लागत से कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा में बाढ़ संरक्षण कार्य की आधारशिला
तीर्थंन खड्ड पर बंजार के समीप 189.56लाख लागत के बाढ़ संरक्षण कार्य की आधारशिला,
तीर्थंन खड्ड में दवाला, शारी , रतवा में 484.78 लाख रुपए की लागत के बाढ़ सुरक्षा कार्य की आधारशिला रखेंगे। सैन्ज खड्ड की बाएं किनारे में बाढ़ सुरक्षा कार्य आरसीसी दीवार की आधारशिला इस पर 182.83 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जीभी खड्ड एवं तीर्थन खड्ड पर 635.31 लाख रुपए लागत के बाढ़ सुरक्षा कार्य की आधारशिला रखेंगे।
इस अवसर पर टिंडा शरण में जल शक्ति विभाग की 279.96 लाख रुपए की स्कीम का उद्घाटन। डोड़नीआगे भटग्रां में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 216.71 लाख की योजना का उद्घाटन।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत 206.8 लाख की योजना का उद्घाटन तथा बस स्टैंड के साथ 279.68 लाख लागत की बहुमंजिला पार्किंग का लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बंजार विधान सभा क्षेत्र के ग्रेट हिमालयन नेचर पार्क देहुरी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री शरची में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
उपायुक्त ने मंगलवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के शरची, बंजार और देहुरी में मौके पर जाकर निरीक्षण किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
उन्होंने बताया कि सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में शरची, शिल्ही, तुंग, नोहाण्डा, पेखडी और कढ़ीधार को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि शरची में आज विभिन्न विभागों द्वारा लोगों की समस्याओं को भी सुना गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वास्थ जांच कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें 101 लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच करवाई गई। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →