भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा कैथल में क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ/कैथल, 7 मई : भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा जिला सचिवालय, कैथल में एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के अधिकारियों, विशेषकर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग से जुड़े कार्मिकों को मानकों एवं गुणवत्ता की महत्ता के प्रति जागरूक करना तथा जनकल्याणकारी योजनाओं में उनके प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना था।
इस कार्यक्रम का सफल मार्गदर्शन सुश्री प्रीति, आईएएस, उपायुक्त, कैथल द्वारा प्रदान किया गया, जिनके नेतृत्व एवं सहयोग से यह आयोजन प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री दीपक बाबूलाल करवा, आईएएस, अतिरिक्त उपायुक्त, कैथल की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवाओं की गुणवत्ता सुधार हेतु जमीनी स्तर पर मानकीकरण को अपनाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुँच सके।
कार्यक्रम का प्रारंभ आरती चौधरी, मानक संवर्धन अधिकारी, BIS हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा स्वागत भाषण एवं परिचयात्मक प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने चर्चा के प्रमुख विषयों को रेखांकित किया। तकनीकी सत्र का संचालन श्रीमती नविता यादव, वैज्ञानिक-ई एवं निदेशक, BIS हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा किया गया। उन्होंने निम्नलिखित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी:
1. भारत में BIS की कार्यप्रणाली एवं भूमिका
2. महिला एवं बाल कल्याण से जुड़े मानक, जैसे – आंगनवाड़ी केंद्रों एवं शिशु देखभाल केंद्रों हेतु सुरक्षा एवं स्वच्छता मानक
3. खाद्य सुरक्षा से संबंधित अनिवार्य मानक तथा इनका सरकारी पोषण योजनाओं एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनुप्रयोग
प्रतिभागियों को गुणवत्ता जांच में तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु 'BIS केयर' मोबाइल ऐप का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया। इसके माध्यम से उपस्थितों को प्रमाणित उत्पादों की पहचान, शिकायत पंजीकरण और उपभोक्ता सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई गई।
कार्यक्रम का समापन इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। BIS ने अपनी इस पहल के माध्यम से गुणवत्ता एवं मानकों के प्रति संवेदनशील वातावरण सृजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई तथा भविष्य में भी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →