मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तीखी प्रतिक्रिया;
पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार न तो संविधान को मानती है, न संवैधानिक संस्थाओं को
जल विवाद पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को पंजाब सरकार ने दरकिनार किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण - नायब सिंह सैनी
पानी पर राजनीति न करे मान सरकार - मुख्यमंत्री
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 8 मई:। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जल विवाद पर पंजाब सरकार के रुख पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार न तो संविधान को मानती है, न संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करती है। पंजाब सरकार ने जल विवाद पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को दरकिनार किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह किया कि वे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए हरियाणा के हिस्से का पानी छोड़ें। मुख्यमंत्री ने यह बयान पंचकूला स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने कहा, "आज यहां आने का परम सौभाग्य मिला है और नाडा साहिब गुरुद्वारा में शीश नवाकर देश और प्रदेश की भलाई के लिए अरदास की है।"
"पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को न मानना संवैधानिक पीठ का अपमान"
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाईकोर्ट के निर्णय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोर्ट ने विचार-विमर्श के बाद फैसला सुनाया है। पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि संवैधानिक पीठ के निर्णय को न मानना, संवैधानिक संस्थाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि संविधान सर्वोच्च है और संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों का यह कर्तव्य है कि वे इसका सम्मान करें।
पंजाब के मुख्यमंत्री राजनीति को चमकाने के लिए पानी रोक रहे हैं
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा के लोगों को पीने के पानी की आवश्यकता है, लेकिन पंजाब सरकार राजनीति चमकाने के लिए पानी रोक रही है। उन्होंने कहा कि जब डैम में पानी का स्तर कम था, तब भी हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिला था, लेकिन आज मान सरकार ने इसे रोक रखा है।
पूरे प्रदेश व देश को सेना पर गर्व
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सेनाओं ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है और पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश कूटनीति के तहत आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।
देश की वर्तमान परिस्थितियों में मान सरकार की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की गंभीर परिस्थितियों के बावजूद पंजाब के मुख्यमंत्री का पानी पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को स्थिति से अवगत कराया है और जो भी निर्णय कोर्ट करेगा, हरियाणा उसका सम्मान करेगा।
*गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी के जिला प्रधान अजय मित्तल, हरियाणा एग्रो के चेयरमैन श्यामलाल बंसल, बीजेपी नेत्री परमजीत कौर, संजय आहुजा, उमेश सूद, नाडा साहिब गुरुद्वारा के हैड ग्रंथी जगजीत सिंह, नाडा साहिब गुरुद्वारा प्रंबंधक कमेटी कालका के सदस्य जत्थेदार गुरमीत सिंह, स्वर्ण सिंह, मैनेजर परमजीत सिंह, सहायक मैनेजर शिवचरण सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
""
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →