हरियाणा प्रदेश बन गया है अपराधियों के लिए स्वर्ग: अभय सिंह चौटाला
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 11 दिसम्बर। इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा की हरियाणा प्रदेश जो किसान, जवान और खिलाड़ियों का स्वर्ग माना जाता था आज वो अपराधियों के लिए स्वर्ग बन चुका है। बीजेपी सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। सच्चाई यह है की हरियाणा में बीजेपी सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है जिसके कारण अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि इनेलो के पूर्व में प्रदेशाध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की सरेआम गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई लेकिन आज तक उनके असली दोषी पकड़े नहीं गए हैं। इसका ताजा उदाहरण है कि आज गुरुग्राम में अपराधियों ने सरेआम 5 बड़े होटलों को बंब से उड़ाने की धमकी दे डाली और बीजेपी सरकार अंधी, गूंगी और बहरी बनी हुई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →