Punjab Roadways में सफर करने वाली महिलाओं के लिए बड़ी खबर, लिया गया ये बड़ा फैसला
Babushahi Bureau
15 July 2025 : पंजाब रोडवेज की बसों में अब महिलाओं को फ्री सफर करने के लिए आधार कार्ड की हार्ड कॉपी साथ रखना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर किसी महिला यात्री के पास मूल आधार कार्ड नहीं हुआ, तो कंडक्टर उसे टिकट देगा नहीं, बल्कि पैसे लेकर टिकट कटवाएगा। ये नया नियम अमृतसर-2 डिपो के महाप्रबंधक गुरिंदरबीर सिंह गिल द्वारा लागू किया गया है।
इसका मकसद फर्जी आधार कार्ड के ज़रिए हो रही धोखाधड़ी पर लगाम लगाना है।
मोबाइल में आधार नहीं चलेगा, चाहिए सिर्फ हार्ड कॉपी
अब तक बसों में सफर के दौरान महिलाएं अपने फोन में डिजिटल आधार दिखा कर टिकट लेती थीं। कंडक्टर उस आधार नंबर को ऐप में दर्ज कर विभाग को रिपोर्ट भेजता था, जहां से डाटा विजिलेंस जांच के लिए जाता था।
लेकिन बीते कुछ समय से लगातार नकली आधार कार्ड सामने आ रहे थे। कई बार डिजिटल कॉपी में हेराफेरी कर फ्री टिकट ली जाती थी, जिससे रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इसी के बाद फैसला लिया गया कि अब सिर्फ हार्ड कॉपी दिखाने पर ही फ्री टिकट दिया जाएगा।
पठानकोट-अमृतसर रूट पर सामने आया मामला
इस नई व्यवस्था के पीछे एक ताजा घटना ने भी प्रशासन को सतर्क किया। कुछ दिन पहले नौशहरा से कुलदीप कौर नाम की महिला अमृतसर जा रही थी। उसने बस में चढ़ते ही फोन में आधार कार्ड दिखाया और फ्री टिकट मांगा।
लेकिन कंडक्टर ने मना कर दिया और पैसे लेकर ही टिकट देने की बात कही। महिला ने विरोध किया, जिसके बाद मामला डिपो तक पहुंचा। महाप्रबंधक ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी कंडक्टरों को सख्त हिदायतें दे दीं कि “अब से फ्री यात्रा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगी, जिनके पास आधार की हार्ड कॉपी होगी।”
विभाग की सख्ती: स्कीम का लाभ सिर्फ हकदार को ही
महाप्रबंधक गुरिंदरबीर सिंह गिल ने कहा, “हम चाहते हैं कि राज्य सरकार की स्कीम का हर पात्र महिला को लाभ मिले, लेकिन इस बहाने सरकार के खजाने को नुकसान नहीं होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि अब हर महिला को सफर के दौरान अपने पर्स में असली आधार कार्ड रखना चाहिए ताकि न टिकट रोके, न यात्रा में कोई बाधा आए।
महिला यात्रियों के लिए सीधा संदेश:
1. फ्री सफर करना है, तो पर्स में रखिए आधार की हार्ड कॉपी
2. सिर्फ मोबाइल में आधार दिखाने से नहीं मिलेगा टिकट
3. नियम की अवहेलना पर देना होगा टिकट का पैसा
4. आदेश अमृतसर-2 डिपो सहित अन्य डिपो पर भी लागू होंगे
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →