संयुक्त राष्ट्र के 80 वर्ष पूरे होने पर डाक विभाग करेगा “यूएन@80” समारोह का आयोजन
डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता 20 जुलाई से पोर्टल पर होगी शुरू
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 16 जुलाई:
संयुक्त राष्ट्र संगठन की स्थापना के 80 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अक्टूबर 2025 में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर को विशेष बनाने के लिए विदेश मंत्रालय के संयुक्त राष्ट्र राजनीतिक प्रभाग ने डाक विभाग को “यूएन@80” समारोह के प्रमुख आयोजकों में से एक के रूप में नामित किया है।
इस कड़ी में डाक विभाग ने “संयुक्त राष्ट्र@80 और बहुपक्षवाद, वैश्विक नेतृत्व और प्रबंधन के माध्यम से हमारे भविष्य के निर्माण में भारत की भूमिका” विषय पर डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देशभर के स्कूलों, कला महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्रों की रचनात्मकता और भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
प्रतियोगिता 20 जुलाई 2025 से लेकर 15 अगस्त 2025 तक पोर्टल पर आयोजित की जाएगी। छात्र और संस्थान अपनी प्रविष्टियां उसी दौरान अपलोड कर सकेंगे। पोर्टल 20 जुलाई को सुबह 10 बजे लाइव होगा और 15 अगस्त को शाम 5 बजे बंद हो जाएगा।
डाक विभाग ने सभी शिक्षण संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे अपने स्तर पर आंतरिक प्रतियोगिता आयोजित करें और सर्वोत्तम पांच प्रविष्टियों को पोर्टल पर एक साथ अपलोड करें। प्रत्येक संस्था को केवल एक बार प्रविष्टियां अपलोड करने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे समय रहते प्रतियोगिता प्रक्रिया प्रारंभ करें, जिससे प्रतिभागी विषय से संबंधित डिजाइन और अवधारणा पर गंभीरता से काम कर सकें।
उल्लेखनीय है कि पोर्टल पर अपलोड की गई प्रविष्टियों का मूल्यांकन सीपीएमजी, पंजाब सर्कल चंडीगढ़ की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया जाएगा। इसके लिए एसएसपीओ, चंडीगढ़ कार्यालय को ये प्रविष्टियां भेजी जाएंगी।
डाक विभाग द्वारा यह पहल न केवल छात्रों को रचनात्मक मंच देने के लिए अहम है, बल्कि भारत की वैश्विक भूमिका को भी कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने का एक प्रेरणादायक अवसर प्रदान करेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →