चंडीगढ़ UT में तैनात दो वरिष्ठ PCS अफसर बने पंजाब में IAS, शिक्षा क्षेत्र में रहा सराहनीय कार्यकाल
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 17 जुलाई:। चंडीगढ़ यूटी प्रशासन में अहम जिम्मेदारियों पर तैनात दो पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोशन मिल गया है। ये दोनों अधिकारी जल्द ही चंडीगढ़ यूटी से रिलीव होकर पंजाब में बतौर आईएएस अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे।
दोनों अधिकारी वर्तमान में चंडीगढ़ यूटी में शिक्षा विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं—एक डीपीआई (स्कूल्स) हैं तो दूसरे डीपीआई (कॉलेजेज)। इनके कार्यकाल को शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधारों और प्रशासनिक दक्षता के लिए सराहा गया है।
इन्हें हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की बैठक में वर्ष 2023 की खाली आईएएस पदों के लिए चुना गया। बैठक में पंजाब के मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा भी शामिल हुए। कुल छह पीसीएस अधिकारियों में से पांच को प्रमोशन की मंजूरी दी गई, जबकि एक अधिकारी जे.एस. औलख के प्री-मैच्योर रिटायरमेंट के चलते उनकी जगह फिलहाल रिक्त रखी गई है।
आईएएस प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में शामिल हैं:
हरशुइंद्र सिंह बराड़, डीपीआई (स्कूल्स), यूटी चंडीगढ़, साथ ही अतिरिक्त आयुक्त, एक्साइज
रूबिंदरजीत सिंह बराड़, डीपीआई (कॉलेजेज), यूटी चंडीगढ़
लतीफ अहमद, सीईओ, वक्फ बोर्ड (सेवानिवृत्ति से पहले प्रमोशन)
राजदीप सिंह बराड़
बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, एमडी, पीआरटीसी
सूत्रों के अनुसार, इस प्रमोशन के बाद केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। साथ ही नॉन-पीसीएस कोटे से भी 15 अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावशाली योगदान
दोनों यूटी अफसरों ने अपने कार्यकाल के दौरान स्कूल और कॉलेज स्तर पर कई सुधारात्मक कदम उठाए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासनिक पारदर्शिता में बढ़ोतरी हुई। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता का लाभ अब पंजाब में प्रशासनिक सेवाओं में मिलेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →