Himachal Shrikhand Mahadev Yatra : श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले चंडीगढ़ के श्रद्धालु की लाैटते समय तबीयत बिगड़ने से रास्ते में माैत
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 17 जुलाई 2025 : श्रावण माह में शुरू हुई श्रीखंड महादेव यात्रा से लाैटते समय चंडीगढ़ के एक श्रद्धालु की रास्ते में मौत हो गई है। मृतक की पहचान अभय (33) पुत्र कमल किशोर निवासी सेक्टर-15 डी चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अभय अपने चचेरे भाई के साथ श्रीखंड यात्रा पर निकला था और दोनों श्रीखंड से दर्शन कर वापस आ रहे थे। पार्वती बाग के समीप अभय की तबीयत बिगड़ गई। जहां से रेस्क्यू टीम की ओर से उसे भीम डवारी तक लाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद अभय की तबीयत में सुधार हो गया था।
इसके बाद बचाव टीम की ओर से अभय को भीम डवारी से बेस कैंप सिंहगाड होते हुए जाओं और फिर निरमंड के सिविल अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन अभय ने सिंहगाड और जाओं के बीच ही दम तोड़ दिया। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने इसकी पुष्टि की है। बता दें, 10 जुलाई को आधिकारिक तौर पर शुरू हुई श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान इस वर्ष यह पहली मौत हुई है। गौरतलब है कि हर साल इस कठिन यात्रा में खतरनाक रास्तों, ऑक्सीजन की कमी और अत्यधिक ठंड के कारण कई यात्री अपनी जान गंवा देते हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →