अभय चौटाला और बेटे कर्ण को जान से मारने की धमकी, चंडीगढ़ पुलिस पर लापरवाही के आरोप
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 16 जुलाई: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला और उनके बेटे कर्ण चौटाला को जान से मारने की धमकी मिलने से सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है। धमकी वॉइस मैसेज के जरिए दी गई है, जिसमें कहा गया है कि अगर अभय चौटाला उनके "काम में दखल" देंगे तो उन्हें "प्रधान के पास भेज दिया जाएगा"—यहां ‘प्रधान’ से तात्पर्य इनेलो के दिवंगत प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी से है, जिनकी हत्या हो चुकी है।
कर्ण को मिला धमकी भरा वॉइस मैसेज
कर्ण चौटाला ने बताया कि रात करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल उठाते ही वह कट गई, जिसके बाद उन्हें एक वॉइस मैसेज मिला। उसमें धमकी देने वाले ने साफ शब्दों में कहा—
> “अपने पिता को समझा लो, वरना उन्हें भी अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्हें भी प्रधान के पास भेज देंगे।”
पहले अभय को की थी कॉल, फिर भेजा मैसेज
धमकी देने वालों ने पहले अभय सिंह चौटाला के निजी नंबर पर कॉल की थी, लेकिन वह कॉल उनके निजी सचिव ने रिसीव नहीं की। इसके बाद यह धमकी कर्ण चौटाला को वॉइस मैसेज के रूप में भेजी गई।
चंडीगढ़ पुलिस थाने में दी शिकायत
धमकी मिलने के बाद कर्ण चौटाला ने तुरंत चंडीगढ़ सेक्टर-3 पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी। उन्होंने मीडिया से कहा—
> “मैं फिलहाल सारी बात नहीं बता सकता क्योंकि मामला जांच में है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि शिकायत देने के बाद न तो चंडीगढ़ पुलिस ने संपर्क किया और न ही हरियाणा पुलिस ने। एफआईआर भी अब तक दर्ज नहीं की गई है।”
इंटरनेशनल कॉल से जुड़ा मामला
कर्ण चौटाला ने यह भी बताया कि यह इंटरनेशनल कॉल थी, जो यूके से आई थी। उन्होंने कहा कि पहले भी पदयात्रा के दौरान उनके पिता को धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी थी। कोर्ट में अपील के बाद ही अभय सिंह चौटाला को Y-प्लस सुरक्षा मिली थी।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
कर्ण ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे कोर्ट की शरण लेंगे। उन्होंने कहा कि धमकी देने वालों के पीछे कौन है, इसका खुलासा वे जांच के बाद ही करेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →