Himachal New Police Chief: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी हो सकते हैं हिमाचल के नए पुलिस प्रमुख, इसलिए है दावेदारी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 16 जुलाई 2025 : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्याम भगत नेगी हिमाचल प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हो सकते हैं। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी नेगी को केंद्रीय कार्मिक अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट ने उन्हें पैरेंट कैडर यानी हिमाचल भेजने की मंजूरी दे दी है।
फिलहाल वह नई दिल्ली में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं। नेगी हिमाचल के किन्नौर जिले से संबंध रखते हैं। वह 31 मार्च 2026 को रिटायर होंगे। पूर्व डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद डीजीपी विजिलेंस अशोक तिवारी को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
प्रदेश सरकार ने मई महीने में नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल तैयार किया था। इस पैनल में श्याम भगत नेगी के साथ अशोक तिवारी और राकेश अग्रवाल के नाम शामिल थे। वरिष्ठता सूची में श्याम भगत नेगी सबसे आगे हैं। अगर सरकार नेगी को डीजीपी बनाती है तो वह करीब 8 महीने तक हिमाचल प्रदेश पुलिस के मुखिया की कमान संभालेंगे।
श्याम भगत नेगी वर्ष 2022 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं। हिमाचल पुलिस में वह विभिन्न पदों पर रहे हैं। वहीं, आईपीएस वरिष्ठ सूची में नंबर दो पर 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग हैं। वर्तमान में वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में डीजीपी के पद पर तैनात हैं।
इसके बाद अशोक तिवारी को हिमाचल विजिलेंस में डीजीपी पद पर तैनाती दी गई है। वर्ष 1994 बैच के अधिकारी ऋत्विक रुद्रा और राकेश अग्रवाल भी दोनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →