फर्जी पीए बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, केंद्रीय मंत्री के नाम का कर रहा था दुरुपयोग
गुरुग्राम पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम, 16 जुलाई —
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के पीए नवीन कौशिक के नाम का झूठा इस्तेमाल कर एक पुलिस कर्मचारी से ट्रांसफर करवाने के नाम पर ₹50,000 की ठगी करने वाला आरोपी गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने खुद को केंद्रीय मंत्री का निजी सहायक बताकर पुलिसकर्मी को भ्रमित किया और उससे पैसे ऐंठ लिए।
पुलिस थाना सेक्टर 17/18, गुरुग्राम में दर्ज शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता हरियाणा पुलिस का एक कर्मचारी है जिसकी मुलाकात जून 2025 में अपने एक दोस्त के माध्यम से सुनील कुमार (उम्र 38 वर्ष), निवासी गांव जैनाबाद, जिला रेवाड़ी से हुई थी। दोस्त ने दावा किया कि सुनील की उच्च अधिकारियों और मंत्रियों से सीधी पहुंच है।
इसके बाद सुनील ने खुद को केंद्रीय मंत्री के पीए नवीन कौशिक का करीबी बताते हुए शिकायतकर्ता से उसकी ट्रांसफर करवाने के एवज में ₹50,000 की मांग की। शिकायतकर्ता ने 9 जुलाई को ₹20,000 फोन-पे के माध्यम से भेज भी दिए। इसके बाद 15 जुलाई को शिकायतकर्ता को एक कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय मंत्री का पीए नवीन कौशिक बताते हुए बचे हुए पैसे भेजने को कहा। लेकिन आवाज पहचानने पर स्पष्ट हो गया कि फोन करने वाला कोई और नहीं बल्कि सुनील ही था।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया और तत्परता से कार्रवाई करते हुए सुनील को 16 जुलाई को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सुनील पर पहले से ही ₹50 लाख का कर्ज है, और इसी कारण उसने धोखाधड़ी का रास्ता अपनाया।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ताकि उससे और जानकारी प्राप्त की जा सके।
पुलिस का संदेश:
कोई भी व्यक्ति अगर खुद को किसी उच्च अधिकारी का करीबी बताकर पैसे की मांग करे, तो पहले उसकी पूरी सत्यता जांचें। ऐसे फर्जीवाड़े से बचने के लिए जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →