पंजाब के इस ज़िले में हर मोड़ पर कट रहे हैं चालान, घर से बाहर निकलने से पहले ज़रूर पढ़ें ये खबर!
Babushahi Bureau
लुधियाना. शहर की सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी अब आम बात बन चुकी है। खासकर जेब्रा क्रॉसिंग को लेकर लापरवाही लोगों की जान जोखिम में डाल रही है। ट्रैफिक लाइट हो या व्यस्त चौराहा, वाहन चालक न सिर्फ तेज रफ्तार में जेब्रा क्रॉसिंग पार करते हैं, बल्कि कई बार लाल बत्ती पर भी नहीं रुकते।
शहर के अलग-अलग चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में ये सारी तस्वीरें कैद हो चुकी हैं। वहीं पैदल चलने वाले भी नियमों की अनदेखी करते दिखे। बीच सड़क से गुजरना जैसे आम आदत बन गई है, जिससे हादसों की आशंका बढ़ जाती है।

"अभियान होते हैं, मगर असर नहीं दिखता"
शहरवासी हरीश छाबड़ा ने कहा कि, "ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने का दावा तो करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी असर नहीं दिखता। जब तक सख्ती नहीं होगी, तब तक बदलाव की उम्मीद बेमानी है।"
"नियमों की अनदेखी, सड़क पर बड़ी चूक"
एडवोकेट संजीव शर्मा (पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट) ने कहा कि, "जेब्रा क्रॉसिंग की अनदेखी सड़क सुरक्षा में एक गंभीर चूक है। ये नियम पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इनका पालन न करना खुद को खतरे में डालने जैसा है।"
ई-चालान का सहारा, लेकिन जिम्मेदारी जनता की भी
एसीपी ट्रैफिक गुरप्रीत सिंह के मुताबिक, जेब्रा क्रॉसिंग पर उल्लंघन करने वालों पर ई-चालान जारी किए जा रहे हैं। लेकिन लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। लाल बत्ती होते ही वाहन को जेब्रा क्रॉसिंग से पहले रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि, "जेब्रा क्रॉसिंग का मकसद पैदल यात्रियों को सुरक्षित रास्ता देना है। अगर हर नागरिक इसका पालन करे तो सड़क हादसों में बड़ी कमी लाई जा सकती है।"
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →