पंजाब विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन, बेअदबी पर सख्त कानून हो सकता है पास
चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का आज 15 जुलाई को अंतिम दिन है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से पवित्र ग्रंथों की बेअदबी के मामलों को लेकर पेश किए गए अहम बिल पर बहस और पास होने की संभावना है। इस विधेयक में बेअदबी करने वालों को उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया गया है।
नशे के मुद्दे पर भी चर्चा, लेकिन विपक्ष ने साधा निशाना
सत्र के दौरान राज्य में बढ़ते नशे के मामलों को लेकर भी चर्चा की गई। हालांकि, कांग्रेस और विपक्षी दलों ने सरकार पर महत्वपूर्ण मुद्दों से भागने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि उन्होंने लैंड पूलिंग और कानून-व्यवस्था जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अलग से चर्चा की मांग की थी, लेकिन सरकार ने उस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा, "सरकार की मंशा पहले दिन से ही इन मुद्दों पर चर्चा से बचने की रही है।"
सत्र बढ़ाने का कोई लाभ नहीं: प्रताप बाजवा
प्रताप बाजवा ने साफ कहा कि अगर विधानसभा में असली मुद्दों पर चर्चा ही नहीं होनी है, तो फिर सत्र का समय बढ़ाने का कोई लाभ नहीं है। उन्होंने इसे एक राजनीतिक ड्रामा करार दिया और सरकार से सवाल किया कि आखिर क्यों लैंड पूलिंग जैसे किसानों से जुड़े अहम मुद्दे को एजेंडा में शामिल नहीं किया गया।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →