खत्म हुआ इंतजार! Musk की Tesla आज भारत में करेगी धमाकेदार एंट्री
Babushahi Bureau
15 July 2025 : एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला आज यानी 15 जुलाई से भारत में ऑफिशियली एंट्री कर रही है। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में कंपनी का पहला शोरूम ओपन होगा । यहां टेस्ला के पॉपुलर मॉडल्स – Model 3, Model Y और Model X को एक्सपोज जायेगा। ये सभी गाड़ियां चीन से इम्पोर्ट की गई हैं। इस शोरूम में विजिटर्स को टेस्ला की ऑटोमैटिक टेक्नोलॉजी, सेल्फ-ड्राइव फीचर, और कंपनी के अन्य इनोवेशन को एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा।
शोरूम से जुड़ी खास बातें
1. लोकेशन: बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC), मुंबई
2. साइज: 4,000 स्क्वॉयर फीट
3. किराया: ₹35.26 लाख प्रति महीना
4. लीज: 5 साल की डील
5. रेंट इन्क्रीज: हर साल 5% की बढ़ोतरी, 5वें साल में ₹43 लाख महीना तक पहुंचेगा
भारत में नहीं बनेगी टेस्ला… अभी सिर्फ इम्पोर्ट ही
शुरुआत में चर्चा थी कि टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी, लेकिन अब तक कंपनी ने इस दिशा में कोई पक्का कदम नहीं उठाया है। यानी फिलहाल भारत में टेस्ला की कारें नहीं बनेंगी, बल्कि चीन से इम्पोर्ट होती रहेंगी। कंपनी जल्द ही दिल्ली में भी अपना अगला शोरूम खोलने की योजना पर काम कर रही है।
कौन-कौन से मॉडल्स होंगे लॉन्च?
Model Y (Electric SUV)
1. रेंज: 575 किमी (फुल चार्ज पर)
2. वर्जन: लॉन्ग रेंज RWD और लॉन्ग रेंज AWD
3. अमेरिका में कीमत: $46,630 (₹38.90 लाख)
4. भारत में अनुमानित कीमत: ₹48 लाख
Model 3 (Sedan)
1. स्पीड: 0 से 100 किमी/घंटा महज 3 सेकेंड में
2. टॉप स्पीड: 162 किमी/घंटा
3. अमेरिका में कीमत: $29,990 (₹25.99 लाख)
4. भारत में अनुमानित कीमत: ₹29.79 लाख
Model X (Luxury SUV)
1. 7 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी
2. रेंज: 560+ किमी
3. टॉप रेंज: 381 किमी/घंटा (फुल चार्ज)
4. भारत में शुरुआती कीमत: ₹48 लाख
5. टॉप वेरिएंट कीमत (टैक्स सहित): ₹1 करोड़ से ज्यादा
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
ऑटो एक्सपर्ट, मयंक शर्मा ने कहां, "टेस्ला की भारत में एंट्री EV मार्केट के लिए एक बड़ा मोमेंट है। हालांकि इम्पोर्टेड कीमतों की वजह से यह मिडिल क्लास कस्टमर्स से दूर रह सकती है।”
विजिटर्स क्या कर सकेंगे?
1. टेस्ला कारों का लाइव एक्सपीरियंस
2. डिजिटल कंसोल, ऑटो पायलट, सेल्फ पार्किंग फीचर की जानकारी
3. बुकिंग ऑप्शन (ऑनलाइन और ऑन-साइट)
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →