Delhi के इस बड़े School और College को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Babushahi Bureau
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के दो प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों—सेंट स्टीफन कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) और सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका) को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी एक अनजान ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं।
अलर्ट मोड पर पहुंचीं सुरक्षा टीमें, दोनों परिसर खाली कराए गए
जैसे ही पुलिस को ईमेल से बम की सूचना मिली, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, दमकल विभाग और स्पेशल स्टाफ की टीमें तुरंत सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल में पहुंचीं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों संस्थानों को खाली कराया गया और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू की गई।
अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला, ईमेल की जांच जारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तलाशी के दौरान अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है। फिलहाल साइबर सेल उस ईमेल की जांच कर रही है जिससे धमकी भेजी गई थी। पुलिस ने कहा कि सावधानी के तौर पर पूरे ऑपरेशन को गंभीरता से अंजाम दिया जा रहा है।
बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि, अफरा-तफरी के बीच प्रशासन सतर्क
धमकी के बाद अभिभावकों में चिंता का माहौल देखने को मिला, लेकिन प्रशासन की तेज कार्रवाई के चलते स्थिति काबू में रही। दिल्ली पुलिस के अनुसार, किसी भी हालात से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और तलाशी अभियान अब भी जारी है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →