बड़ा सड़क हादसा! यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी, 5 की मौत, कई की हालत गंभीर!
Babushahi Bureau
डोडा (जम्मू-कश्मीर). मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के डोडा ज़िले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक मिनी बस अचानक फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
डोडा-बराथ रोड पर हुआ हादसा, स्थानीय लोग और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू
यह दर्दनाक हादसा डोडा-बराथ रोड पर पोंडा इलाके में हुआ। जैसे ही बस खाई में गिरी, घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। पुलिस और प्रशासन की टीम को सूचना दी गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीएमओ का बयान: घायलों की हालत नाजुक, इलाज जारी
डोडा जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) ने पुष्टि की है कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है, और 16 घायलों का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बस में सवार थे 21 यात्री, एक पल में बदल गया मंजर
पुलिस के मुताबिक, मिनी बस में कुल 21 यात्री सवार थे। बस भारत मार्ग पर फिसली और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त सड़क पर न तो कोई बैरिकेड था और न ही कोई सुरक्षा इंतजाम। बस गिरते ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे हादसे, लापरवाही पर उठ रहे सवाल
इस हादसे ने जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
1. 6 मई को पुंछ के मेंढर में बस खाई में गिरी थी, जिसमें 2 लोगों की मौत और 45 घायल हुए थे।
2. 4 मई को रामबन में सेना की गाड़ी 600 मीटर गहरी खाई में गिरी, 3 जवानों की मौत हुई थी।
3. 10 अप्रैल को पुंछ के मेंढर में टाटा सूमो के खाई में गिरने से 9 लोग घायल हुए थे।
पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक तेज़ रफ्तार और खराब सड़क हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →