चार मंजिला इमारत में आग का कहर, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल!
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, शाहदरा: दिल्ली के शाहदरा जिले के जगतपुरी स्थित ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में मंगलवार रात चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में 10 लोग फंसे थे, जिनमें से 6 को सुरक्षित निकाला गया, लेकिन चार लोग पहली मंजिल पर फंसे हुए थे।
दमकलकर्मियों ने किसी तरह पहली मंजिल से चार लोगों को बाहर निकाला, लेकिन झुलसने के कारण 2 की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तनवीर (28) और नुसरत के रूप में हुई है। वहीं, आग में झुलसे फैजल और आसिफ (18) को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है। दमकलकर्मियों ने करीब पौने दो घंटे के अंदर आग पर काबू पाया, और फिलहाल कूलिंग का काम जारी है।
आग की वजह शॉर्ट सर्किट, जांच जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना है। जांच में यह भी पता चला कि पहली मंजिल पर मोबाइल की लिथियम बैटरी का गोदाम था, जहां आग की शुरुआत हुई। पुलिस ने क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुलाकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से बचाई गई कई जानें
पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8:45 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि ओल्ड गोविंदपुरा की एक इमारत में आग लग गई है। इसके बाद पुलिस और दमकल की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। दमकल की गाड़ी इमारत के अंदर नहीं जा सकती थी, ऐसे में पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती, स्थिति काबू में
घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया। फिलहाल, दमकल कर्मी इमारत की तलाशी ले रहे हैं और कूलिंग का काम जारी है। पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से कई लोगों की जान बचाई और हादसे की वजह का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →